सौ महिला पुलिसकर्मियों को दिखाई गई फिल्म

 27 Dec 2019  906

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
सुरक्षा के मामले में पुलिस की मेहनत बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. गौरतलब है कि भायंदर में महिला पुलिसकर्मियों को बुलाया गया तो बंदोबस्त समझाने के लिए, मगर उन्हें क्या पता था कि उन्हें रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी-2 दिखाई जाएगी। जाहिर है इससे उन्हें आनंद आया. बता दें कि महाराष्ट्र में ठाणे (ग्रामीण) जिले की सौ से अधिक महिला पुलिसकर्मियों को उस समय एक सुखद आश्चर्य हुआ, जब उन्हें बंदोबस्त ड्यूटी के नाम पर बुलाया, लेकिन ड्यूटी की जगह मल्टीप्लेक्स में एक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया. अधिकारियों के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शिवाजी राठौड़ ने गुरुवार को महिला कांस्टेबलों कोतत्काल बंदोबस्त ड्यूटी के लिए भायंदर पुलिस स्टेशन बुलाया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय पाटिल ने शुक्रवार को कहा, हालांकि, जब दोपहर में सौ से अधिक महिलाकर्मी पुलिस स्टेशन पहुंचीं, तो उन्हें मर्दानी-2 की विशेष स्क्रीनिंग के लिए एक मॉल में स्थित सिनेमा हॉल ले जाया गया, जिसने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम महिला पुलिसकर्मियों की कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए बनाया गया था. यह देखते हुए कि उन्हें ड्यूटी के काम और घर के कामों को संभालने के लिए और इनके बीच संतुलन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. इसका मकसद उन्हें थोड़ा आराम देना भी था. पाटिल ने कहा कि भायंदर पुलिस स्टेशन में जब सारी महिला कांस्टेबल पहुंच गईं तो उन्हें भोजन कराया गया और वाहनों से थिएटर ले जाया गया.