104 बच्चों की मौत से कोटा में बवाल

 03 Jan 2020  853

संवाददाता/in24 न्यूज़.    
बच्चों की लगातार  मौत से कोटा में बवाल मचा हुआ है. गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा शहर में स्थित जेके लोन अस्पताल में एक महीने के भीतर 104 बच्चों की मौत के बाद बवाल मच गया है. भारतीय जनता पार्टी अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. इस बीच केंद्र की हाईलेवल टीम आज जांच के लिए कोटा रवाना होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी दी कि इस बारे में उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की है. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की टीम राजस्थान के लिए रवाना किया गया है, जिससे बच्चों की मौत रोकी जा सके. गौरतलब है कि साल के पहले दिन भी 3 बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद 2 जनवरी को भी ए क बच्चे की मौत हुई है. कोटा में साल 2014 में भी 1198 बच्चों की मौत हुई थी. इसके बाद साल 2015 में 1260 बच्चे, साल 2018 और 2019 में भी ऐसा ही सिलसिला चलता रहा. साल 2019 में दिसंबर महीने में ही अस्पताल में उपचार के दौरान लगभग 100 बच्चों की मौत हो चुकी है.