पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

 07 Jan 2020  869

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जम्मू एवं कश्मीर में आज भी आतंकियों का गुट सक्रिय है. गौरतलब है कि पुलवामा के अवंतिपुरा में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया। कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी निसार अहमद डार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शाहिद के तौर पर हुई हैं, जो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था, लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के एक अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी निसार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है।