जेएनयू के हमलावरों के नाम जल्द आएंगे सामने

 07 Jan 2020  960

सामना संवाददाता/in24  
जेएनयू का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में यह संकेत मिला है कि जल्द ही हमलावरों की शिनाख्त कर ली जाएगी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश व्यक्तियों का नाम जल्द उजागर किया जाएगा. उन्होंने कहा गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जावड़ेकर ने कहा जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में जानबूझकर गलतफहमी फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा इसके लिए कांग्रेस, कम्यूनिस्ट और आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है. रविवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों और शिक्षकों पर हमले के दौरान सिर में चोट खाने वाली जेएनयू की प्रोफेसर सुचरिता सेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सेन ने कहा कि बाहरी छात्र लाठी, डंडे और घातक हथियारों के साथ विश्वविद्यालय परिसर में जमा हुए थे. सेन ने कहा उनके कंधे पर एक बड़े पत्थर मारा गया और फिर उनके सिर पर भी हमला किया गया. एक समाचार एजेंसी के अनुसार दिल्ली पुलिस अभी जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा के संदिग्धों के नामों का खुलासा नहीं कर पायी है लेकिन कुलपति ने सोमवार को आरोप लगाया कि इस हिंसा के पीछे वामपंथी-जेएनयू छात्र संघ जुड़ा हो सकता है. अहमदाबाद में एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी कानून और व्यवस्था में विश्वास करती है. भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की बात नहीं सोच सकता है और न ही किसी को उकसा सकता है. यह कम्युनिस्टों, कांग्रेस और केजरीवाल का काम है.