दो बसों की टक्कर में दो की मौत, 30 घायल
08 Jan 2020
866
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दो बसों की टक्कर में दो की मौत हुई है और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गौरतलब है कि चित्तूर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। विजयवाड़ा से कुप्पम की ओर जा रही निजी ट्रैवेल्स बस और शबरीमलई से नलगोंडा की ओर श्रद्धालुओं को ले आ रही बस के बीच भिड़ंत हुई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। सड़क हादसा चित्तूर जिले में नेल्लूर-पुतलापट्टु मार्ग पर काशीपेंट्ला के निकट हुआ। इस घटना में विजयवाड़ा का बस ड्राइवर रमेश और अन्य एक यात्री की मौत हो गई और 30 अय्यप्पा भक्त गंभीर रूप से घायल हुये। देर रात घटना घटने से एंबुलेंस नहीं मिल सका। घायलों को लॉरी से अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को रुया अस्पताल में भर्ती किया गया। चित्तूर जिले में हुये सड़क हादसे के संदर्भ में जिला प्रभारी मंत्री मेकापाटी गौतम रेड्डी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने घटना की जानकारी ली। घटना में दो लोगों की मौत पर मंत्री ने शोक व्यक्त किया। मंत्री ने घायलों को जरूरी चिकित्सा उपलब्ध कराने के अधिकारियों को आदेश दिये।