श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला

 08 Jan 2020  925
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

श्रीनगर में आतंकियों ने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया है. गौरतलब है कि श्रीनगर में सीआरपीएफ की पार्टी पर आतंकी हमले की खबर है. बताया जा रहा है कि श्रीनगर के हजरतबल के पास हबक क्रॉसिंग के पास सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर संदिग्ध आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. इस हमले में सीआरपीएफ की टीम के किसी सदस्य को चोट नहीं आई लेकिन दो नागरिकों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है संदिग्ध आतंकियों ने कश्मीर यूनिवर्सिटी के अंदर सीआरपीएफ को टारगेट कर ग्रेनेड फेंका था, लेकिन निशाना चूक गया और ग्रेनेड आम लोगों के बीच जा गिरा. इसके बाद हुए धमाके में दो आम नागरिक घायल हो गए. हालांकि अभी तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीआरपीएफ पीआरओ पंकज सिंह का कहना है कि आतंकियों ने सीआरपीएफ शिविर से 150 फीट की दूरी पर ग्रेनेड फेंका. बता दें कि आतंकियों ने बीते शनिवार भी श्रीनगर के डाउन-टाउन में सुरक्षाबलों के एक दल पर ग्रेनेड हमला किया. इसमें दो नागरिक घायल हो गए और दो निजी वाहनों को भी क्षति पहुंची थी. श्रीनगर में इस साल का ये पहला आतंकी हमला है. फिलहाल, किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ाने के साथ आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है.