साइंटिस्ट मुनीर खान ने जन्मदिन पर बंटवाए दो सौ गरीबों में कंबल
16 Jan 2020
1191
संवाददाता/in24 न्यूज़.
साइंटिस्ट मुनीर खान ने अपनों के साथ जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर सबसे ख़ास बात यह रही कि ठंड के मौसम में परेशान गरीब लोगों के लिए साइंटिस्ट मुनीर खान ने दो सौ गरीब लोगों को कंबल बंटवाने का भी निर्णय लिया. गौरतलब है कि दुनिया में गंभीर बीमारियों से त्रस्त लोगों को अपनी आयुर्वेदिक औषधि बॉडी रिवाइवल से स्वस्थ करने के अलावा साइंटिस्ट मुनीर खान सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान देते रहते हैं. समाज में समय-समय पर ज़रूरतमंदों की मदद करना इनकी आदतों में शुमार है. गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा हो, किसी गरीब लड़की की शादी हो या किसी सामाजिक संस्था को एम्बुलेंस देने का काम हो, साइंटिस्ट मुनीर खान हमेशा अपनी मदद से उनका साथ देते हैं. बता दें कि साइंटिस्ट मुनीर खान के जन्मदिन पर उन्हें हर वर्ग के लोगों ने शुभकामनाएं दी. बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार रंजीत के अलावा कई जानीमानी हस्तिओं ने इस अवसर शिरकत की.