कोहरे की वजह से 500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
22 Jan 2020
821
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इनदिनों देश के कई हिस्सों में कोहरे का प्रकोप कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है. ज़ाहिर है इसका दुष्प्रभाव सामान्य जनजीवन पर पड़ेगा ही. जहां तक रेलवे की बात है तो इसपर कोहरे का सर इतना ज़्यादा पड़ा है कि 500 से भी अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट्स भी डायबर्ट किए गए हैं और कुछ ट्रेनें देरी से भी चल रही हैं. ये ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चल रही है. रेलवे ने टाइम टेबल जारी कर बताया है कि दिल्ली, यूपी और बिहार को जाने-आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा लेट चेन्नई- निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली की ओर चल रही है. जबकि राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चल रही है. इन ट्रेनों में वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट की देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचेगी. इसके अलावा कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है. दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे लेट चल रही है. वहीं कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस भी 1 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट की देरी से गंतव्य पहुंचेगी. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है. वहीं डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे की देरी से चल रही है.