पोस्ट ऑफिस से यूपी के लोग उठाएंगे ज़रूरी सुविधाएं
28 Jan 2020
837
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पोस्ट ऑफिस से आम आदमी का जुड़ाव शुरू से ही रहा है. इंटरनेट आने से उसकी मांग भले ही काम हुई हो, मगर अब यूपी के लोगों के लोइये पोस्टऑफिस रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए बेहद उपयोगी बनने जा रहा है. यूपी के लोगों को एक अप्रैल 2020 से पोस्ट ऑफिस से कई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डाक विभाग ने यूपी के प्रधान डाकघरों में बिजली बिल का भुगतान, बिजली, पानी और सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन जैसी सुविधाओं को शुरू करने की घोषणा की है. साथ ही जीएसटी रिटर्न और टीडीएस रिटर्न के लिए भी पोस्ट ऑफिस की सुविधा ली जा सकेगी. डाक विभाग की नई सेवा के तहत ग्राहक आधार, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, पेंशन और रोजगार संबंधी सेवाएं हासिल कर सकेंगे. यही नहीं इसके जरिए बस और हवाई जहाज की टिकट भी बुक कराई जा सकेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अप्रैल से पोस्ट ऑफिस में आयुष्मान भारत योजना , रेलवे टिकट बुकिंग, लेबर रजिस्ट्रेशन एवं एनरोलमेंट, एनपीएस और नौकरी के लिए आवेदन पत्र जमा किया जा सकेगा. साथ ही मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग की खरीदारी एवं टॉपअप, आईटीआई पंजीकरण और स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा.