अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी नई इंदौर-वाराणसी तेजस एक्सप्रेस

 03 Feb 2020  890

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आजकल रेलवे के निजीकरण की अनेक खबरें आ रही हैं. तेजस काम समय में ही लोकप्रिय होता जा रहा है. इसी कड़ी में अब भारत को अपनी तीसरी प्राइवेट ट्रेन बहुत जल्द मिल जाएगी. भारतीय रेलवे इंदौर-वाराणसी तेजस एक्सप्रेस को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह इंडियन रेल कैटरिंग एंड टूरिज्म द्वारा चलाई जा रही है. नई इंदौर-वाराणसी तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी. बजट 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भविष्य में और तेजस जैसी ट्रेनें आने वाली हैं. वित्त मंत्री ने कहा था कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन को सक्रिय रूप से चलाया जाएगा. इंदौर-वाराणसी तेजस एक्सप्रेस पहली तेजस एक्सप्रेस होगी जो रात भर चलेगी. एक रिपोर्ट के अनुसार रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने कहा कि नई इंदौर-वाराणसी तेजस एक्सप्रेस इसी महीने शुरू होगी. पिछले साल रेलवे ने अपनी पहली तेजस एक्सप्रेस लॉन्च की थी, जो लखनऊ-दिल्ली रूट पर चलती है. आईआरसीटीसी लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलती है और लखनऊ और दिल्ली के बीच की दूरी को साढ़े पांच घंटे में तय करती है. रेलवे की सहायक कंपनी द्वारा दूसरी तेजस एक्सप्रेस पिछले महीने मुंबई-अहमदाबाद रूट पर शुरू हुई थी. इस मार्ग पर सबसे तेज़ ट्रेन के रूप में जाने वाली, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस केवल छह घंटों में यात्रा पूरी करती है.