बिजनौर में शादी का टेंट पुलिस ने सीएए के शक में तोड़ डाला
04 Feb 2020
882
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी की ख़ुशी गम में तब बदल गई जब यूपी के बिजनौर में पुलिस ने एक शादी के मंडप को शक के आधार पर तोड़ दिया. पुलिस को लगा कि यह मंडप सीएए के विरोध के लिए है. गौरतलब है कि बिजनौर में पुलिस ने शादी के लिए लगाए गए पंडाल को सीएए का विरोध करने लगाया गया टेंट समझा और तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरा दिया. बाद में जब हकीकत सामने आयी तो वह बैकफुट पर आ गई, किंतु तब तक पुलिस की आलोचना हो चुकी थी. उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान में 4 फरवरी को साबिर की बेटी का निकाह है. शनिवार को भात आना था. इसके लिए साबिर के घर के पास ही खाली पड़ी जमीन में टैंट लगाया गया था. बेटी की ससुराल जाने वाला दहेज का सामान भी इसी के अंदर रखा था. टैंट लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस को लगा कि सीएए के विरोध प्रदर्शन के लिए टैंट लगवाया गया है. इसी भ्रम में पुलिस ने निकाह की तैयारियों के लिए लगाए गए टैंट को उखड़वा दिया. परिजनों ने काफी मिन्नतें कीं, लेकिन कोई बात नहीं बनी. आखिरकार टैंट में रखा हुआ दहेज में जाने वाला सामान भी घर के अंदर रखना पड़ा. साबिर ने बताया कि चार फरवरी को मोदीनगर से उसकी बेटी की बारात आनी थी. आज भात का कार्यक्रम था. इसके लिए टेंट लगवाया गया था. बाद में जब पुलिस को पता चला तो पुलिस बैकफुट पर आ गई. फिर से टेंट लगाने के लिए अनुमति देने लगी परंतु परिवार में इससे इंकार कर दिया. बात का कार्यक्रम ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे हुआ.