असम : बस खाई में गिरने से छह यात्रियों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

 04 Feb 2020  856

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
असम में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। गोलपारा जिले के रांगजूली के निकट बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जाती है। डुबरी से गुवाहाटी जाने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।