जहरीली गैस रिसाव के कारण सात लोगों दर्दनाक मौत

 06 Feb 2020  854

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

यूपी के सीतापुर में जहरीली गैस रिसाव के कारण सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बिसवां कोतवाली इलाके के जलालपुर गांव में गुरुवार को दरी की फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इस दौरान वहां मौजूद सात लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 2 पुरुष, 2 महिला और 3 बच्चे शामिल है। सीएमओ, डीएम और एसपी समेत प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। वहीं घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भी काफी भीड़ा इक्ट्ठा हो गई है। फिलहाल, रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है।