दिल्ली चुनाव में पोलिंग बूथ पर चुनाव अधिकारी की मौत

 08 Feb 2020  955

संवाददाता/in24 न्यूज़.
किसी ने सच ही कहा है कि न जाने ज़िंदगी की किस गली में शाम हो जाए! आज दिल्ली में ऑन ड्यूटी एक चुनाव अधिकारी की मौत हो गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3,141 पोलिंग बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है. इसी बीच खबर आई है कि बाबरपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात एक अधिकारी की मौत हो गई है. इस चुनाव अधिकारी की तैनाती पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि इस बार दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 672 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज दिल्ली के 1,47,86,382 वोटर्स कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुबह 10 बजे तक दिल्ली में कुल 4.33 फीसदी मतदान हो चुका है. मतगणना मंगलवार यानी 11 फरवरी को होगी.