छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, दो जवान शहीद, चार घायल, एक नक्सली भी मारा गया

 10 Feb 2020  769

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

नक्सलियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के एक गांव में नक्सलियों और जवानों के भी भिडंत हो गई. जिसमें सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए. इस दौरान एक नक्सली के भी मारे जाने की खबर है.जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर स्थित इरापल्ली गांव में सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान चला रहे थे. इस दौरान नक्सलियों ने गोलियां चलाना शुरु कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां दागी, जिसमें एक नक्सली मारा गया. हालांकि, सीआरपीएफ की 204 बटालियन कोबरा के दो जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जवानों ने घटनास्थल से एक हथियार भी बरामद किया है. सीआरपीएफ के एक अधिकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) के दो जवान शहीद हुए हैं और चार जवान घायल हुए है. बताया जा रहा है कि अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. बता दें कि नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में आए दिन इस तरह की वारदातें होती रहती हैं. इससे पहले पिछले साल 28 दिसंबर को नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हो गया था. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त हमला किया था जब सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के लिए कड़ेनार के जंगलों से गुजर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उनपर धावा बोल दिया.