वेलेंटाइन डे से पहले प्रेमी को जबरन करनी पड़ी प्रेमिका से शादी

 13 Feb 2020  877

संवाददाता/in24 न्यूज़.
प्यार करनेवाले एक दूसरे से हर हाल में मिलना चाहते हैं, कई बार परिणाम ऐसा आता है जिसकी कल्पना तक नहीं की जाती है. यूपी से एक ऐसा ही मामला आया है जहां वेलेंटाइन डे से पहले अपनी प्रेमिका से मिलनेवाले प्रेमी को बंधक बनाकर जबरन शादी रचा दी गई, जबकि प्रेमी की शादी कहीं और तय थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गांव का यह मामला है. मामला वेलेंटाइन वीक के हग डे के दिन का है. बताया जा रहा है कि गांव की एक लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लड़की के घरवालों को इस बाबत जानकारी हुई तो युवक को बंधक बनाकर जबरन शादी करवा दी गई. सिरसा कलार थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने घटना के बाबत बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति के जरिए थानेे में सूचना मिली थी कि लड़की के परिजन युवक को बंधक बनाकर अपनी घर में जबरन शादी करा रहे हैं. थाने में सूचना तक युवक बंधक में था. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नादई गांव के युवक राघवेन्द्र सिंह (23) पुत्र विनोद सिंह को छुड़वाया. लड़की के परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले कई सालों से प्रेम चल रहा था, लेकिन लड़के के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इसके बाद युवक लड़की से मिलने आया था. एसएचओ ने बताया कि शादी का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया. फिलहाल लड़की अपने घर में है और लड़का अपने घर चला गया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई. एसएसओ ने बताया कि यदि तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.