निर्भया केस में फिर एक और तारीख

 13 Feb 2020  862

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

निर्भया केस में लगातार तारीख पर तारीख के बाद एक तारीख सामने आई है. गौरतलब  है कि दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया गैंगरेप व हत्या के दोषियों को मिली मौत की सजा के मामले में 17 फरवरी तक सुनवाई टाल दी गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को निर्भया के माता-पिता द्वारा चार दोषियों के लिए नए सिरे से वारंट जारी करने की याचिका दायर करने तक स्थगित कर दी। अदालत द्वारा जारी किए गए पहले के दो डेथ वारंट को पहले ही रद्द कर दिया गया था क्योंकि कुछ दोषियों द्वारा दायर याचिकाएं अदालतों या भारत के राष्ट्रपति के समक्ष लंबित थीं। गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के माता-पिता द्वारा चार दोषियों के लिए नए सिरे से वारंट जारी करने की याचिका पर सुनवाई शुरू की। चार दोषियों में से एक पवन गुप्ता को देखते हुए उनके वकील को बदल दिया गया था, अदालत ने मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। बुधवार को दोषी पवन ने अदालत को बताया कि उसने अपने वकील को हटा दिया था और इसलिए, निर्भया के माता-पिता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई में उचित प्रतिनिधित्व करने से पहले उसे थोड़ा समय की आवश्यकता होगी। गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने पवन गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिवक्ता रवि काजी को नियुक्त किया और मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई पूरी की। न्यायालय इस याचिका पर शुक्रवार को अपनी व्यवस्था देगा। विनय शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उसकी दया याचिका विद्वेषपूर्ण तरीके से खारिज की गयी है। इस दोषी ने अपनी मौत की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का न्यायालय से अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने विनय शर्मा की याचिका पर करीब दो घंटे तक सुनवाई के बाद कहा कि इस पर शुक्रवार को अपराह्न दो बजे आदेश सुनाया जायेगा।