भारत में कोरोना वायरस से ग्रस्त दो मरीज हुए स्वस्थ

 17 Feb 2020  784

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चीन में कोरोना वायरस सेअबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. इसी बीच भारत ने कोरोना वायरस के मामले में अच्छी खबर दी है. दरअसल, केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे दोनों मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इन दोनों मरीजों को कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिन्हें ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना से पीड़ित एक मरीज का इलाज कसारगोड के कंझनगढ़ सरकारी अस्पताल में चल रहा था. वहीं दूसरे छात्र को अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दोनों की सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उधर चीन में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हो गए हैं. चीन में रविवार को 142 और लोगों की मौत हो गई. इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1775 हो गई. कोरोना वायरस के कहर से कराह रहा चीन कोरोना के सामने दम तोड़ता नजर आ रहा है, ऐसे में भारत ने अपने पड़ोसी की मदद का फैसला लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत वहां चिकित्सा से जुड़ी जरूरी दवाईयां और सामान भेजेगा. चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा कि भारत चिकित्सा सामग्रियों की एक खेप भेजेगा और मुश्किल घड़ी से निकलने में चीन की मदद करेगा. यह एक मजबूत उपाय है, जो चीनी लोगों के साथ भारत और यहां के लोगों की एकजुटता, दोस्ती और सद्भावना को प्रदर्शित करेगा.