महाराष्ट्र में आज से 12वीं की परीक्षा शुरू
18 Feb 2020
790
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी का आज यानी पहले दिन अंग्रेजी विषय का पर्चा हुआ. बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 12 वीं कक्षा की परीक्षा में 14 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं इस साल परीक्षाएं लगभग एक महीने तक चलेंगी जो 18 फरवरी से या और 18 मार्च 2020 तक चलेंगी. बोर्ड के अधिकारीयों ने बताया है कि स्थानीय पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में लाउडस्पीकरों के उपयोग और आंदोलन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं. कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम के 5,58736, आर्ट्स स्ट्रीम के 475,134 और कॉमर्स स्ट्रीम के 3,86,784 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं अन्य वर्षों की तरह, राज्य बोर्ड ने पेपर लीक जैसी समस्याओं से बचने के लिए सख्त नियम लागू किए हैं. इसके अलावा अगर किसी छात्र को परीक्षा देते समय में नकल करते पकड़ा गया तो उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा.