सेना के जवानों ने अंसार गज़वा उल हिंद के तीन आतंकियों को किया मुठभेड़ में ढेर
19 Feb 2020
757
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अंसार गजवा उन हिंद के आतंकियों को सेना की तरफ से ज़ोरदार झटका दिया गया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादियों की पहचान जंजीर रफीक वानी, राजा उमर मकबूल भट और उजैर अमीन भट के रूप में की गई है. इन सभी 3 आतंकवादियों का संबंध आतंकवादी संगठन अंसार गज़वा उल हिंद से बताया गया है. इससे पहले 5 फरवरी को आतंकी मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गया था, जबकि जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आतंकवादी मारे गए थे. जम्मू के बाहरी इलाके में नगरोटा टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों की एक टीम पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के लगभग एक हफ्ते बाद ये घटनाएं हुई हैं.