लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

 22 Feb 2020  804

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सेना के जवानों ने ढेर कर दिया है. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इस ऑपरेशन में पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और सेना के जवानों संयुक्त रूप से आतंकियों से मोर्चा लिया. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार के मुताबिक, सुरक्षाबलों को गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरु किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिया.