हैदराबाद सड़क हादसा में तीन की मौत

 23 Feb 2020  777

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति को मामूली सी चोटें आई। क्योंकि वह सिट बेल्ट पहने हुआ था। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद  के सरूरनगर थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. सागर रिंग रोड की ओर से चंपापेट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (टीएस11ईजी0054) डिवाइड से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस दुर्घटना में घायल कल्याण बताया कि गुर्रमगुड़ा में एक दावत में भाग लेकर हम सब वापस चंपापेट की ओर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि मल्लीकार्जुन कार चला रहा था। इस दुर्घटना में मल्लीकार्जुन, साईराम और साईनाथ की मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।