रतनलाल के परिवार की एक करोड़ की मदद और नौकरी

 27 Feb 2020  824
संवाददाता/in24 न्यूज़.   

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में हेड कांस्‍टेबल रतन लाल के परिजनों को मदद देनी की घोषणा की है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल के परिवार को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनकी देखभाल करेंगे. हम उनके परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देंगे और उनके परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली के लोग हिंसा नहीं चाहते हैं, यह सब आम आदमी ने नहीं किया है. यह असामाजिक तत्वों, राजनीतिक और अतिवादी ताकतों ने किया है. दिल्ली में हिंदू और मुसलमान लड़ना नहीं चाहते हैं. गौरतलब हो, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहीद रतन लाल ने पुलिस आयुक्त को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. इस दौरान अपद्रवियों द्वारा चलाई गई गोली उन्हें लगी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. शुरूआत में रतन लाल की मृत्यु पर कहा गया कि वो पत्थरबाजी में शहीद हुए थे लेकिन बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण बुलेट इंजरी को बताया गया.