केजरीवाल सरकार आज से दिल्ली हिंसा पीड़ितों को देगी मुआवजा

 29 Feb 2020  841
संवाददाता/in24 न्यूज़.  

देश की राजधानी दिल्ली में जिस तरह हिंसा फैली और निर्दोष और मासूमों की जान गई उससे पूरे देश में तनाव का माहौल पैदा हुआ. अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार हिंसा में पीड़ित लोगों की मदद के लिए मुआवज़ा देने जा रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने आज से हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए दिल्ली सरकार ने देश के प्रमुख अखबारों में एक फॉर्म प्रकाशित किया है। इस फॉर्म को भरकर केजरीवाल सरकार से मदद का दावा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा-प्रभावित लोगों के लिए नौ आश्रय गृह स्थापित किए हैं और उनके बीच भोजन वितरित करवा रही है। उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में इस हफ्ते की शुरुआत में हुई हिंसा के दौरान जिन लोगों के घर जले हैं, उन्हें सरकार ने मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये नकद देना शुरू कर दिया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दंगा प्रभावित लोगों की मदद के लिए 18 मजिस्ट्रेटों, चार रात्रि मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है। दिल्ली सरकार के ऐलान के अनुसार, व्यस्क मृतकों को 10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। इसमें से एक लाख रुपये तुरंत दिए जाएंगे और 9 लाख रुपये की राशि कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद दी जाएगी। वहीं मृतक नाबालिग को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है। अगर इस हिंसा में किसी को स्थाई रूप से चोट पहुंची है तो उसे 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर चोट से पीड़ित के लिए 2 लाख का ऐलान किया गया है।