बिहार में कोरोना वायरस ने दी दस्तक
05 Mar 2020
967
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस अब बिहार तक पहुंच गया है. चीन समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर फैला हुआ है. भारत में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. अब बिहार में भी कोरोना वायरस का अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार के गया में एक छात्र हाल ही में चीन से पढ़ाई कर लौटा था. इसके बाद उसे गया के मगध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इस छात्र के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बुधवार को ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बोला था कि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि था कि इस मामले में राज्य सरकार न सिर्फ गंभीर है, बल्कि पूरी तरह सतर्क और सक्षम भी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग की हर संदिग्धों पर कड़ी नजर है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग स्वतंत्र तरीके से मॉनिटरिंग कर रहा है तथा केंद्र सरकार के संपर्क में है. पटना एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम यात्रियों की जांच में जुटी है. मंगल पांडे ने बताया कि अब तक 17,187 लोगों का स्क्रीनिंग की गई है. भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी संदिग्धों की जांच की जा रही है.