केरल में 5 और तमिलनाडु में 1 कोरोना के नए मामले आये सामने विदेशी पर्यटकों पर बैन

 08 Mar 2020  850
संवाददाता/in24 न्यूज़।
देशभर में कोरोना वायरस की मरीज बढ़ते मामलों के चलते अरुणाचल प्रदेश ने राज्य में विदेशी पर्यटकों की एंट्री में रोक लगा दी है। केरल में पांच कोरोना वायरस के पांच पॉजिटिव मामले मिलने के बाद रविवार को तमिलनाडु में भी एक पॉजिटिव केस सामने आया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव लीला राजेश ने बताया है कि कोरोना वायरस के एक मरीज की पहचान की गई है। उन्होंने बताया है कि उसे अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। साथ ही यह पता लगा रहे है कि वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। इसके अलावा, हम बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अब देश भर में कोरोना के 40 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।रविवार को केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी। सभी पांचों लोग पटनमथिट्टा जिले के निवासी हैं। मंत्री ने कहा कि उनमें से तीन लोग 29 फरवरी को इटली से लौटे हैं जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं। सभी संक्रमित लोगों को पटनमथिट्टा जनरल अस्पताल में पृथक और निगरानी में रखा गया है। शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।ये मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनका बेटा हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच से बच निकले थे। सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं। मंत्री ने कहा, ''फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है।'' इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशियों को जारी किए जाने वाले प्रोटेक्टेड एरिया परमिट (पीएपी) को अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि विदेशियों को राज्य में प्रवेश करने के लिए पीएपी की आवश्यकता होती है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा चीन से लगती है। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पीएपी जारी करने वाले सभी अधिकारियों को अगले आदेश तक परमिट जारी करने की प्रक्रिया निलंबित करने का निर्देश दिया है।