बेंगलुरु में गूगल का कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया

 13 Mar 2020  838

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसमें गूगल के एक कर्मचारी भी इससे ग्रसित पाया गया है. बता दें कि गूगल ने बेंगलुरु के अपने कार्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने की शुक्रवार को पुष्टि की. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि कर्मचारी तब से ही अलग रह रहा है और हमने उसके करीबी संपर्क में रहने वाले सहकर्मियों से अपने आप को अलग करने तथा अपने स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा है. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यूनान से लौटा गूगल का 26 वर्षीय कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. विभाग के मीडिया बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई के रहने वाले मरीज को एक अस्पताल के अलगाव वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है. इसमें कहा गया है कि उसके संपर्क में मुख्य रूप से आने वाले लोगों का पता लगा लिया गया है और उनमें लक्षण नहीं देखे गये हैं.