कोरोना ने अबतक ली 5436 की जान, दिल्ली में महिला की मौत

 14 Mar 2020  832

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस की चपेट में आने से अबतक मरनेवालों की संख्या 5436 हो गई है. बता दें जहां अबतक इस जानलेवा वायरस से 5436  लोगों की ज़िंदगी खत्म हो गई है, वहीं दुनियाभर में 145,637 लोग संक्रमित हो गए हैं. भारत में कोरोना से दूसरी मौत हुई है. यहां अबतक 85 मामले सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण से जूझ रही 68 साल की एक महिला की मौत हो गई. इससे पहले कर्नाटक में भी एक शख्स की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई थी. दिल्ली सरकार ने कोरोना से बचने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी, लेकिन गुरुवार को उसकी जांच की रिपोर्ट आने के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में जिस महिला की मौत हुई है वह पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली थी. महिला को पहले बुखार और खांसी की शिकायत के बाद दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक, इस महिला को कोरोना का संक्रमण अपने बेटे के संपर्क के बाद हुआ था, उनका बेटा 23 फरवरी को इटली और स्विटजरलैंड की यात्रा से लौटा था और वह भी कोरोना से संक्रमित था.