दिल्ली का कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक
16 Mar 2020
815
संवाददाता/in24 न्यूज़.
संकट में घबराना बेहद स्वाभाविक स्थिति होती है, मगर कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से लड़कर जीतने में भारत ने एक अहम सफलता अपने नाम किया है. भारत ने अब तक कोरोना वायरस के 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, ऐसे में सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए जबरदस्त तैयारियां की हैं. इस बीच एक अच्छी खबर आयी है. दिल्ली के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज को पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति ने अस्पताल के अपने अनुभवों को सुनाया और अस्पताल और भारत सरकार के रवैये की तारीफ की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि यह अविश्वसनीय था. सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड वह नहीं था जो मैंने सरकारी अस्पताल के वार्ड होने की कल्पना की थी. यह किसी लग्जरी होटल से कम नहीं था और कर्मचारी दिन में दो बार सफाई करते थे. व्यक्ति ने कहा कि वह अपने परिवार को वीडियो-कॉल और नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर सकता था. व्यक्ति ने कहा कि अस्पताल के बेहद मददगार हैं. उन्होंने कहा “जब पहली बार में टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया तो, मैं डर गया. यह एक नई बीमारी है और मुझे लगा कि मैं मर सकता हूं. लेकिन डॉक्टर सामने आए और उन्होंने समझाया कि मुझमें हल्के लक्षण हैं. व्यक्ति ने कहा कि होली पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने उनके साथ फोन पर बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे फोन किया और मुझे होली की शुभकामना दी.