कोरोना से देशभर में होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द

 19 Mar 2020  868

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जैसे-जैसे कोरोना वायरस का आतंक फैलता जा रहा है उसका साइड इफेक्ट भी सामने आता जा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार नागरिकों की सुरक्षा के लिए तमाम कदम उठा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने देशभर में होने वाली सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इनमें सीबीएसई-जेईई मेन्स समेत स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा है कि 31 मार्च के बाद परीक्षा की नई तारीखें तय की जाएंगी. हालांकि आईसीएसई परीक्षाएं तय समय से कराई जाएंगी.सरकार ने एहतियातन गौतमबुद्ध नगर समेत कई शहरों में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. जिसके लिए सरकार ने कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी है. उधर महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों के लिए सम-विषम नियम लागू किया है. जहां एक दिन सम अंक की और दूसरे दिन विषम अंक वाली दुकानें खुलेंगी. हिमाचल में पर्यटकों का प्रवेश बंद किया जा रहा है. कर्नाटक ने 10 दिन और आंशिक बंदी की घोषणा की है.