भारत में कोरोना से मरनेवाले हुए 6

 22 Mar 2020  800

संवाददाता/in24 न्यूज़।   

देश में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे मंत्रालय ने 31 मार्च तक सभी ट्रेन सर्विसेज़ को सस्पेंड कर दिया है। यानी मेल, सुपरफास्ट और पैसेंजर 31 मार्च तक देश में ट्रेनें नहीं चलेंगी। इस दौरान केवल मालगाड़ी ही चलेंगी। रेलवे मंत्रालय के मुताबिक, 31 मार्च तक मालगाड़ियां चलेंगी। कोरोना के संक्रमण से आम जनता को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. ट्रेनों में सामान्‍य रूप से अक्‍सर भीड़ होती है। सारे कोच खचाखच भरे रहते हैं। ऐसे में संक्रमण बहुत घातक रूप ले सकता है। बता दें कि इससे पहले रेलवे ने शनिवार 21 मार्च की रात से रविवार, 22 मार्च की रात 10 बजे तक सारी पैसेंजर ट्रेनों को निरस्‍त कर दिया गया था। रेलवे के आदेश के अनुसार 21/22 मार्च की रात से लेकर 22 मार्च की रात 10 बजे के बीच चलने वाली यात्री ट्रेनें नहीं चलेंगी।