शंखनाद-घण्टा और तालियां बजाकर जनसेवकों का जनता ने किया अभिनंदन

 22 Mar 2020  736

संवाददाता/in24 न्यूज़। 

आज देश भर में जनता कर्फ्यू के दिन शाम पांच बजे एक बार फिर से बर्तन, शंखनाद, घण्टा-घड़ियाल बजाते और तालियों की तड़तड़ाहट के साथ जनता सामने आयी और कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर दौड़ते हुए जनसेवकों का अभिनंदन किया। जनता कर्फ्यू की सुबह से शाम तक सड़क पर दौड़ते हुए नगर निगम के कर्मचारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सकों, स्वच्छताकर्मियों, शासन व प्रशासन के अधिकारियों, पत्रकारों व मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य लोगों जनता के अभिनंदन को स्वीकार भी किया। कोरोना वायरस के बचाव के लिए लखनऊ में रहने वाले लोगों ने पूरी तरह से जनता कर्फ्यू का पालन किया। जिससे लखनऊ की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, लोगों ने अपने आवासों में ही रहने में अपनी भलाई समझी। परिवार के लोगों के साथ में कामकाजी लोगों ने पूरा दिन बीताया तो उनके चेहरे पर प्रसन्नता दिखी। लोगों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपनी कई फोटो को भी अपलोड कर प्रसन्नता की जानकारी दी। बहुत सारे लोगों ने अपने रसोई में मनपसंद भोजन पकाकर परिजनों के साथ बांट कर खाया।