नक्सली हमले के बाद गायब 17 जवानों के शव मिले
22 Mar 2020
761
संवाददाता/in24 न्यूज़.
नक्सली हमले के बाद जो 17 जवान ग़ायब थे शव मिले हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए बड़े नक्सली हमले में गायब 17 जवानों के शव मिले हैं. ये सभी जवान शनिवार को नक्सिलों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद से गायब थे. बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने सभी लापता जवानों के शव मिलने की पुष्टि की है. इस हमले में घायल सभी 14 जवानों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ जवानों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अस्पताल जा कर इन घायल जवानों से मुलाकात की. बता दें कि शनिवार की दोपहर सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना के कसालपाड़ और मिनपा के बीच माओवादियों ने सुरक्षाबलों की एक बड़ी टुकड़ी पर हमला बोला था. इस हमले के बाद से 17 जवानों के लापता हो गए थे. रविवार सुबह तक इन जवानों का पता नहीं चल पाया था.