दंपत्ति ने नवजात बच्ची का नाम कोरोना रखा

 24 Mar 2020  849

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अपना देश भारत अनेक स्वभाव वाले लोगों का देश है. ऐसा कई बार देखा गया है कि जिस सिचुएशन में भारत के कुछ दंपत्ति बच्चे पैदा करते हैं उसी से जुड़ा हुआ नाम अपने बच्चे का नाम रख देते हैं. आजकल पूरी दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है, ऐसे ेमिन एक दंपत्ति ने अपने नवजात शिशु का नाम ही कोरोना रख दिया है. बता दें कि ऐसा ही एक मामला पूर्वी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सामने आया है। जानकारी के अनुसार, हापुड़ के गढ़ रोड स्थित अस्थाई जिला अस्पताल में रविवार की रात एक बच्ची ने जन्म लिया, जिसका नाम उसके माता-पिता ने कोरोना रख दिया। कोरोना नाम रखने के पीछे बच्ची के परिजनों का कहना है कि इस नाम से डरने की नहीं बल्कि जागरुक रहने की आवश्यकता है। बच्ची के माता-पिता ने पूरे अस्पताल में खुद मिठाई बांटी और लोगों को इस बारे में बताया भी कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम कोरोना रखा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह दंपत्ति मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। नवीन शर्मा की पत्नी भाव्या को रविवार शाम अस्पताल में भर्ती किया गया था। बता दें कि बिहार में जब आंदोलन के दौरान लालू प्रसाद यादव जेल में थे तब उनपर मीसा लगाया गया था, उसी दौरान उनकी बेटी पैदा हुई थी जिसका नाम उन्होंने मीसा रखा था.