गुजरात के मजदूर लॉकडाउन के बाद पैदल राजस्थान पहुंचने को मजबूर
25 Mar 2020
765
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन ने रोजाना कमाई करनेवालों के समक्ष कई सवाल पैदा कर दिए हैं. 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से भारत में कई गरीबों के रोजी-रोटी खत्म हो गई है। ताजा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। गुजरात के अहमदाबाद में काम करने वाले हजारों मजदूर राजस्थान में अपने घर पैदल वापस जाने को मजबूर हैं। इन मजदूरों के मालिकों ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर किए गए 'लॉकडाउन' की वजह से अपने काम बंद कर दिए हैं। और इन मजदूरों के मालिकों ने इन्हें 500 रुपये देकर कहा है कि वह अपने-अपने घर जाएं। जानकारी के अनुसार बुधवार को साबरकांठा जिले में हाईवे पर अपने बच्चों और सामान के साथ पैदल जाते हुए मजदूरों को देखा गया। इनमें से कई बुधवार दोपहर को इदर, हिम्मतनगर और प्रांतिज पहुंचे। भयंकर गर्मी के बीच इनके चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी। खबर के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से मालिक ने काम बंद कर कहा घर जाने को- मजदूर तेजभाई राजस्थान के एक मजदूर के अनुसार मैं अहमदाबाद के रानीप इलाके में काम करता हूं। लॉकडाउन के बाद मुझे जाने के लिए कहा गया। मालिक ने मुझे काम बंद करने को कहा और बस का किराया घर जाने के लिए दिया। लेकिन सभी बसें औरे ट्रेंने बंद है। इसलिए मजबूरन हम अपने गांव वापस पैदल जा रहे हैं।