वाहन नहीं मिलने से मरीज़ गधे पर बैठकर इलाज कराने पहुंचा
27 Mar 2020
2457
संवाददाता/in24 न्यूज़.
लॉकडाउन में कोई सवारी नहीं मिलने से एक मरीज़ गधे पर बैठकर इलाज करने पहुंचा। बता दें कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिनों तक भारत के सभी हिस्सों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मंगलवार को रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन का ऐलान किया। उन्होंने इस लॉकडाउन को कर्फ्यू जैसा ही बताया। लॉकडाउन के बाद भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना के अब तक देश में 700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकरी के अनुसार इसके चलते कोरोना को फैलने से रोकने के लिए ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी बंद कर दिया गया है। भारतीय रेल ने सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है। रेलवे ने कहा है कि सभी लंबी दूरी की ट्रेनों, एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया है। जिलों भर में भी वाहनों का आना जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इस बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पहाड़गढ़ ब्लॉक से 6 किलोमीटर दूर स्थित सागोरियापुरा गांव में रहने वाले बीमार बुद्धा कुम्हार (65) को जब कोई वाहन नहीं मिला तो वह गुरुवार को अपने गधे पर बैठकर पहाड़गढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। वृद्ध को देखकर पहाड़गढ़ के बाजार में सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। बाद में पता चला कि यह उनकी मजबूरी थी। डॉक्टर्स से चेकअप कराकर और दवाई लेकर वृद्ध गांव लौट गए।