भारतीय सेना ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शुरू किया ऑपरेशन नमस्ते

 28 Mar 2020  726

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस ने लगातार मौत का खेल जारी रखा है. बता दें कि भारत में लॉकडाउन के चौथे दिन भी कोरोना का कहर जारी रहा। इस लड़ाई में भारतीय सेना भी अपना योगदान दे रही है। आर्मी ने इस अभियान को ऑपरेशन नमस्ते नाम दिया है। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि हम पिछले अभियानों में सफल रहे हैं और आगे ऑपरेशन नमस्ते में भी सफल होंगे। इस बीच कोराना वायरस आपदा से निपटने के लिए शिरडी के श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 करोड़ रुपए दान किए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 863 मामले सामने आ चुके हैं। 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भारत में कोरोना के 88 नये मरीज मिले। जबकि इस बीमारी के कारण पिछले 24 घंटे में छह और मौतों की पुष्टि हुई है। हालांकि अब तक इस बीमारी से 44 लोग स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं। कोरोना वायरस से भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में चौथे मरीज की मौत हो गई है। यहां अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को दो नए मामले आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या 124 पहुंच गई। दूसरी ओर अमृतसर में एक और पिंपरी चिंचवड़ में दो मरीज ठीक होने की खबर आई है। अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है की यहां कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्हें शुक्रवार को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्हें गुरुनानक देव हॉस्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था। वे हाल ही में इटली से लौटे थे। वही, कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन में लोग सहयोग कर रहे हैं। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील के बाद लोग जुमे की नमाज घरों में ही पढ़ रहे हैं। मस्जिदों में सिर्फ पांच लोगों को नमाज की इजाजत दी गई है। लाउडस्पीकर पर अजान भी नहीं हो रही। इस महामारी के मरीजों की संख्या की बात करें तो, भारत में अब तक घातक बीमारी की चपेट में 7244 लोग आ चुके हैं। वहीं, अमेरिका में इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक अमेरिका में इस बीमारी से 82179 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा, चीन में इस वायरस का प्रकोप थोड़ी धीमी रफ्तार पकड़ी है।