घर के लिए सामान खरीदकर लौटने पर बरतें सावधानी
28 Mar 2020
805
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अगर आप घरेलू सामानों की खरीददारी करके घर आते हैं तो हो जाइए सावधान क्योंकि आपके साथ इस बात की आशंका है कि आपके साथ कहीं कोरोना वायरस तो नहीं आ गया! गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई हैं. आर्थिक रिस्क उठाकर 21 दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया गया है. जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इसके साथ ही खाने-पीने के जरूरी सामान की दुकानें खुली हुई हैं. लेकिन इस बीच आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि कहीं आप दूध-ब्रेड खरीदने के चक्कर में कहीं कोरोना अपने घर तक न ले आएं. इसके लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी जरूरी है. ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि जरूरत का समान हेल्पलाइन पर फोन करके मंगवाएं और स्टोर पर जाने से बचें. ऐसे में लेनदेन की प्रक्रिया में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. बिग बाजार और अन्य स्टोर वॉट्सऐप या फोन नंबर पर ऑर्डर ले रहे हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि जब डिलिवरी बॉय आता है तो भी आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सामान लेने से पहले हाथ को साबुन से धोएं या तो सैनिटाइजर का उपयोग करें. वहीं यदि आप किसी वजह से बाहर जाना पड़ता है तो मास्क लगाना बिलकुल न भूलें. बाहर से आने के बाद आप अपने हाथ और पैरों को अच्छे से साफ करें, क्योंकि सफाई से ही आप मुसीबतों को टाल सकते हैं.