18 घंटे से राजस्थान में कोरोना का एक भी नया मरीज़ नहीं

 01 Apr 2020  742

संवाददाता/in24 न्यूज़.
राजस्थान से एक बड़ी राहत की खबर आई है कि पिछले 18 घंटों में कोरोना संक्रमित एक भी नया मरीज़ नहीं मिला। राज्य में अब तक 93 संक्रमित रोगी मिले हैं। इनमें ईरान से एयरलिफ्ट कर ला गए 17 भारतीय नागरिक हैं। सुखद यह भी है कि भीलवाड़ा में जिन 26 रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें से 13 रोगियों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिले रोगियों के नजदीकी रिश्तेदारों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इससे पहले राज्य में एक ही दिन में सोमवार को 20 और मंगलवार को 14 मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में बुधवार सवेरे तक की रिपोर्ट में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना हब बन चुके भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 8, जयपुर में 21, प्रतापगढ़ में 2, जोधपुर में 7, डूंगरपुर में 3, अजमेर में 5, पाली, सीकर, चूरू व अलवर में 1-1 रोगी है। जिन 11 जिलों में कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहां अब तक 3 हजार 937 सैम्पल्स में से 76 पॉजिटिव, 3 हजार 762 नेगेटिव मिले हैं। इन जिलों के 99 सैम्पल्स की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। प्रदेश के कुल 5 हजार 649 सैम्पल्स में से 76 पॉजिटिव, 5 हजार 176 नेगेटिव हैं। इनमें से 397 सैम्पल्स की रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश के कुल पॉजिटिव 76 मरीजों में 2 मरीज इटली के नागरिक भी शामिल हैं।