ओडिशा में कोरोना से युवक हुआ स्वस्थ

 03 Apr 2020  828
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस भले ही जानलेवा है, मगर कहावत है ना कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय.... यह चरितार्थ हुई है एक ऐसे मरीज़ पर जिसने कोरोना को हरा दिया है. बता दें कि ओडिशा का पहला कोरोना संक्रमित मरीज चिकित्सा के बाद स्वस्थ्य हो गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है कि पहले संक्रमित मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उसका इलाज भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में चल रहा था। शीघ्र ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। उनकी चिकित्सा कर रहे मेडिकल टीम को विभाग ने बधाई दी है. गौरतलब है कि गत 15 मार्च को उक्त व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। भुवनेश्वर का रहने वाला यह युवक छह मार्च को इटली से लौटा था। उसकी तबीयत खराब होने पर 14 मार्च को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उसकी स्वांस और खून के नमूने आरएमआरसी को परीक्षण के लिए भेजा था और 15 मार्च को कोरोना की पुष्टि हुई थी।