राजस्थान में आज आए कोरोना संक्रमित के 17 नए मामले
04 Apr 2020
804
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस कितना खतरनाक है यह बार-बार बताने के बाद भी कई लोग इसे हल्के में ले रहे हैं. यही कारण है कि इसपर जितना लगाम लगना चाहिए था उसमें अब भी कमी देखि जा रही है. अगर बात राजस्थान की करें तो यहां भी लगातार कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार की सुबह कोरोना वायरस के 17 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इनमें से कुल 8 तबलीगी जमात से हैं। वहीं जिसके बाद राजस्थान में कुल पॉजिटिव की संख्या 198 पहुंच गई है, जिसमें 41 तबलीगी शामिल हैं। पहली बार बांसवाड़ा में 2 पॉजिटिव मिले। वहीं 2 चूरू में संक्रमित तबलीगी जमात से हैं। इसके साथ भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल के ओपीडी में भर्ती एक मरीज भी संक्रमित मिला है। बीकानेर में एक 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। जो पिछले 4 दिन से पीबीएम बीकानेर में भर्ती थी। जो पहले से वेंटिलेटर पर थीं। जिनकी आज सुबह 6 बजे मृत्यू हो गई। इसके साथ झुंझुनू में 6 संक्रमित मिले हैं। जो सभी तबलीगी जमात से हैं। वहीं जोधपुर में 7 नए पॉजिटिव मिले। प्रदेशभर में अब-तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भीलवाड़ा के दो जबकि अलवर में एक बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की और से आई रिपोर्ट के अनुसार ये महिला विकलांग और पहले से वेंटीलेटर पर थी। आज सुबह 6 बजे इसकी मौत हुई। इससे शुक्रवार को यहां 46 नए मामले सामने आए। जिसमें 12 टोंक से हैं। यह सभी टोंक में पहले पॉजिटिव मिल चुके तबलीगी जमात के लोगों के परिवार से हैं। वहीं बीकानेर में भी 2 तबलीगी जमात के लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जयपुर में भी 14 नए केस सामने आए हैं। वहीं 3 केस उदयपुर में सामने आए। साथ ही अलवर में भी 3 केस सामने आए। इसके बाद जोधपुर में ईरान से लौटे 9 और दौसा में 1 केस सामने आया। वहीं देर शाम भरतपुर में 2 केस सामने आए, जो तबलीगी जमात से हैं।