कोरोना से बचने के लिए यूपी के 15 जिले होंगे सील

 08 Apr 2020  832

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया गया है. योगी सरकार ने इन सभी जिलों को कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट माना है. जिसके चलते इन 15 जिलों को आज रात आधी रात से 15 अप्रैल तक पूरी तरह सील करने के आदेश दिए हैं. योगी सरकार ने बुधवार रात 12 बजे के बाद लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, सीतापुर, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, बस्ती, सहारनपुर और महाराजगंज को पूूरी तरह से सील करने के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा. 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.