यूपी के कोरोना हॉट स्पॉट इलाकों में जाना खतरनाक
09 Apr 2020
873
संवाददाता/in24 न्यूज़।
यूपी की योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है। यह इलाके 15 अप्रैल सुबह तक सील रहेंगे। इस दौरान पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम, दूध सप्लाइ की दुकानें भी सख्ती से बंद होंगी। लोगों को किसी भी सूरत में घरों से बाहर निकलने पर मनाही होगी। इस बीच प्रशासन एक नंबर जारी करेगा जिसपर संपर्क करने के बाद जरूरी सामान लोगों के घरों तक मुहैया कराई जाएगी। हॉटस्पॉट्स सील की खबर सुनते ही लोग बड़ी संख्या में दुकानों पर निकल आए। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान आप एहतियात के साथ जरूरी सामान लेने बाहर जा सकते हैं। फल, सब्जियां, राशन, दूध, दवाइयों के लिए बाहर जाने की छूट होती है। आपातकालीन सेवाएं चलती रहती हैं। मगर बेवजह घरों से निकलने पर कानूनी रोक है. लॉकडाउन के बाद भी जिन इलाकों से कोरोना के मामले बढ़ते गए, वहां अब सब कुछ सील कर दिया गया। लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई। दूध-राशन के लिए भी छूट नहीं है। सब दुकानें बंद करा दी गईं। डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू की गई। संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए। हर पॉजिटिव केस की संपर्कों की भी पहचान होगी ताकि कोई छूट ना जाए। कुछ मिलाकर इन इलाकों को पूरी तरह से अन्य क्षेत्रों से अलग कर दिया गया ताकि संक्रमण इन इलाकों से बाहर ना जाए। यही हाल यूपी, एमपी व दिल्ली के उन जिलों में भी होगा, जहां हॉटस्पॉट्स सील करने के आदेश दिए गए हैं। कई जिलों में हालात ऐसे बने कि पूरे जिले को सील करना पड़ा। भीलवाड़ा और इंदौर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं।