30 अप्रैल तक बढ़ाया गया ओड़िशा में लॉकडाउन

 09 Apr 2020  785

संवाददाता/in24 न्यूज़
30 अप्रैल तक के लिए कोरोना वायरस को मात देने के लिए ओड़िशा में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. कोरोना पीड़ितों की संख्या देश भर में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉकडाउनकी अवधि को बढ़ाया जा सकता है. इन सब कयासों के बीच ओड़िशा सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा कर दी है. ओड़िशा में अब 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा. इसी के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने वाला ओड़िशा देश का पहला राज्य बन गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से 30 अप्रैल तक ट्रेन और हवाई सेवा शुरू ना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक संस्थान 17 जून तक बंद रहेंगे. बता दें कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है. लेकिन देश में कोरोना पीड़ितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए कुछ राज्य लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना चाहते हैं, जिससे कोरोना वायरस भारत में विकराल रूप न ले सके.