बिहार के सिवान में एक ही परिवार में 22 कोरोना मरीज़
10 Apr 2020
832
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में कोरोन वायरस का जानलेवा हमला कुछ ज्यादा ही परेशानी का कारण बना हुआ है. यहां एक ही परिवार के 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालत ये है कि सिवान की तुलना चीन के वुहान शहर से होने लगी है। बीते 24 घंटों में सिवान में 19 नए मामले आए हैं। साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा बिहार में साठ हो गया जिससे राज्य सरकार के हाथ पांव फूल गए हैं। सिवान, बेगूसराय और नवादा पर सरकार की विशेष नजर है। इन तीनों जिलों के बड़े हिस्से को हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है। जिसके बाद से यहां लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। बेगूसराय में दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव कन्फर्म हो चुका है, जिनका जमातियों से कनेक्शन सामने आया। प्रशासन के लोग अब इन दोनों के संपर्क में आ चुके लोगों पर पैनी नजर रख रही है।