पंचकूला के एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना की चपेट में
16 Apr 2020
816
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज हर तरफ कोरोना का हमला जारी है. आज हरियाणा के पंचकूला में एक साथ 7 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित हो गए। आज सुबह इनमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी मरीज सेक्टर 15 निवासी 44 साल की महिला मरीज के परिजन हैं। सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि महिला के पति की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी, आज बाकी सात सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। पंचकूला में इससे पहले 7 लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी। आज 7 और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पंचकूला में अब कुल 14 पॉजिटिव मामले सामने आने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही सेक्टर 15 को सील कर दिया गया है और सभी गेट को बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा सेक्टर के अंदर प्रवेश करना और सेक्टर से बाहर जाने में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपातकालीन स्थिति में आने जाने वाले लोगों को स्कैन करने के बाद ही सेक्टर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।