एक ही परिवार के 14 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
17 Apr 2020
735
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस से बचने लिए सरकार लगातार काम कर रही है, बावजूद इसके कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 16 और मामले दर्ज किए गए. इन 16 मामलों में शहर में 14 और मंडल में 2 मामले शामिल हैं। इसके साथ जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। पता चला है कि सूर्यापेट शहर में दर्ज मामलों में एक ही परिवार के 14 लोग संक्रमित हैं। इसके चलते शहर में दहशत का माहौल बन गया है। एक साथ 16 मामले प्रकाश में आने से जिला अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अधिकारी अब इनके संपर्क में आने वालों का पता लगाने में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही इनके संपर्क में आने वालों का पता चलेगा उन्हें क्वारंटाइन में भेज दिया जाएगा।दूसरी ओर गुरुवार को तेलंगाना में कोरोना पॉजिटिव के 50 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। इनमें से 18 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक तेलंगाना में 186 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। गुरुवार को एक दिन में 86 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कल किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है।