यूपी में कोरोना मुक्त हुआ प्रयागराज, प्रतापगढ़, पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस

 18 Apr 2020  780

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस से मचे हाहाकार और लॉकडाउन के बीच यूपी में कोविड-19 मरीजों की संख्या आठ सौ के पार पहुंच गई है। बावजूद इसके यहां से गुड न्यूज़ है कि यहां पांच जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस से पीड़ित सभी मरीज ठीक हो चुके हैं और अब ये जिले कोरोना फ्री हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज, प्रतापगढ़, पीलीभीत, महाराजगंज सहित हाथरस जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रयागराज में कोरोना पॉजीटिव मिले इंडोनेशियाई नागरिक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज में अब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है। अगले 14 दिन तक कोई मरीज नहीं मिलता है तो जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया जा सकता है। यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 849 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 82 लोग ठीक हो चुके हैं। इन 82 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।