कोटो से छात्रों को यूपी लाने के बाद घर नहीं क्वारंटीन सेंटरों में भेजा गया
20 Apr 2020
753
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कोटा में पढ़ाई करनेवाले छात्रों के लॉक डाउन में फंसे होने पर उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर उन्हें बसों को भेजकर लाया गया है। लेकिन उन्हें उनके अपनों के पास घर न भेजकर क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है। जहां जांच के बाद पूरी तरह स्वस्थ पाए जाने पर उनको घर जाने की अनुमति मिल सकेगी। वहीं बच्चों के ग्रह जनपद आने से उनके परिजन जहां खुश हैं, वहीं घर तक न पहुंचने से वह जल्द उनके जांच की अग्नि परीक्षा के बाद सही सलामत घर पहुंचने की आस लगायें हैं। बता दें कि 14 दिन तक सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे। राजस्थान से कुल 210 बसें लौटी हैैं, अभी और बसें आएंगी। एडीएम सिटी आगरा प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि इन बसों में अब 6500 बच्चे लौटे हैैं। उप्र रोडवेज की अभी और बसें लौटेंगी। उन्होंने बताया कि यहां से स्क्रीनिंग के बाद विद्यार्थियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। 46 विद्यार्थियों को आगरा में ही क्वारंटाइन किया गया है। मथुरा में रविवार शाम तक 13, फीरोजाबाद में 26, मैनपुरी में 18 और कासगंज में 10 विद्यार्थियों व दो अभिभावकों को क्वारंटाइन किया गया है। अयोध्या जिले के 63 विद्यार्थी रविवार को लौटे। गोंडा पहुंचे 140 छात्रों को क्वारंटाइन सेंटर में रोका गया है। रायबरेली में भी कोटा से 12 छात्र पहुंचे। सुलतानपुर के लिए रविवार को 110 बच्चे रवाना हुए हैं। 20 अब तक पहुंच चुके हैैं। बहराइच में 90 छात्रों के पहुंचने पर जिले की सीमा पर इनकी जांच की गई। इसके बाद होम क्वारंटाइन की हिदायत देते हुए अभिभावकों के साथ भेज दिया गया।