कोरोना से मुक्त हुआ मणिपुर

 20 Apr 2020  761

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कोरोना वायरस से दुनिया भर में मौत का तांडव जारी है. मगर कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां से कोरोना पर जीत हासिल की गई. बता दें कि अब इसी श्रेणी  मणिपुर का नाम आया है. इसके पहले खबर थी कि गोवा भी कोरोना मुक्त हो चुका है. अब मणिपुर ने कोविड-19 से मुक्त राज्य बनने का दावा किया है. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्विटर जानकारी दी है कि राज्य के दोनों मरीज, जिन्हें पहले कोरोना वायरस संक्रमित घोषित किया गया था, वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने कहा अब इन मरीजों का निगेटिव टेस्ट किया गया है. मणिपुर में 65 वर्षीय दूसरे मरीज में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन से लौटने के बाद इस बीमारी का पता चला था. राज्य में पहला मामला 23 वर्षीय एक महिला का था जो ब्रिटेन से लौटी थी. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने रविवार शाम ट्वीट किया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना वायरस मुक्त है. दोनों रोगी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उनका अब नेगेटिव टेस्ट हुआ है. राज्य में वायरस के कोई नए मामले नहीं हैं.